श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति की दूसरी मंगलवारी शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाला गया
रांची । आज मंगलवार को श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा के नेतृत्व में पहली मंगलवारी शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ संध्या 7:00 बजे तीन जगह से शोभा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा घाघरा शांति रानी स्कूल होते हुए विद्युत बोर्ड कॉलोनी कुम्हार टोली, 56 सेठ, होते हुए तुलसी चौक पहुंची। दूसरी शोभा यात्रा मनी टोला ,पत्थर रोड, होते हुए भवानीपुर काली मंदिर रोड, कन्या पाठशाला, कसाई मोहल्ला, होते हुए यूनुस चौक पहुंची। तीसरा शोभा यात्रा एजी कॉलोनी, एजी मोड , मिस कोर्ट मैदान, कटहल कोचा, झंडा चौक, बाजार मोहल्ला ,यूनिस चौक, पहुंची वहां से तुलसी चौक पहुंचकर घाघरा के जुलूस को लेते हुए शिव मंदिर महावीर मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना के उपरांत सभी शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्ग होते हुए अपने-अपने अखाड़े को लौट गए ।
शोभा यात्रा में सभी राम भक्त अस्त्र शास्त्र का प्रदर्शन करते ढोल ताशे के साथ जय श्री राम के नारों के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: