रांची। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी थम नहीं रही है. इससे झारखंड के स्टूडेंट्स और अभिभावक दोनों परेशान हैं. अभिभावकों पर जहां आर्थिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही शुल्क ले लेता है. इसके बाद भी हर साल वार्षिक शुल्क अलग से लिया जाता है. फीस वृद्धि भी हर वर्ष की जाती है. इससे पैरेंट्स पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है।
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने विधानसभा में उठाया प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का मामला
Reviewed by PSA Live News
on
8:37:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: