रांची। श्री महावीर मंडल , केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्री जयसिंह यादव के नेतृत्व में श्री रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने के लिए कई क्षेत्रों का मंडल के अन्य पदाधिकारी के संग दौरा किया गया।
सर्वप्रथम अरगोड़ा का दौरा कर श्री हनुमान मंदिर परिसर में बैठक किया गया उनकी समस्याओं से अवगत हुए और उनके निदान के लिए और अरगोड़ा अध्यक्ष को आस्वस्थ किया गया की रामनवमी के पूर्व सारे कार्य किये जायेंगे। पुनदाग श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष के संग मंदिर परिसर में बैठक की गई पुनदाग मंडल के लिए गाड़ी की व्यवस्था, पानी के टैंकर की ब्यवस्था की मांग की गई प्रशाशन के सहयोग से यह कार्य संपादित करने का आश्वाशन दिया गया। उसके बाद मंडल के पदाधिकारी बजरा हेहल श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष सतीश सिंह व उनके पदाधिकारी के संग केंद्रीय पदाधिकारीयो की उपस्थिति में मंदिर परिसर में बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए उनसे आग्रह किया गया की शोभायात्रा समय पर निकाली जाए।पंडरा श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष मणिकांत राव व उनके पदाधिकारियो के संग महावीर मंदिर के प्रांगण में महावीर मंडल अध्यक्ष जय सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें रामनवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने पर निर्णय हुआ साथ ही केंद्रीय समिति ने आग्रह किया रामनवमी के दिन समय पर अखाड़ाधारी झंडा के साथ शोभायात्रा लेकर समय पर श्री राम तपोवन मंदिर पहुंचे । अरगोड़ा,पुनदाग, हेहल बजरा,पंडरा के क्षेत्रों का दौरा करते हुए सभी अखाड़ाधारी व मंडल पदाधिकारियो से मिलकर उनको हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया गया।
केंद्रीय अध्यक्ष जय सिंह यादव ने रामनवमी महोत्सव को देखते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि मंडल अखाड़ा स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था ,नाली के साफ सफाई की व्यवस्था, क्षेत्र वाइज प्रत्येक थाना से सुरक्षा की व्यवस्था ,शोभायात्रा के मार्ग पर छोटे-मोटे गढ्ढे को भरकर मार्ग को सुलभ कराने की व्यवस्था, शोभायात्रा मार्ग में बिजली और जनरेटर की व्यवस्था ,साथ ही सुदूर इलाके से आने वाले ग्रामीणों को तपोवन मंदिर से उनके घर तक जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है ।
अरगोड़ा, पुनदाग , बाजरा ,पंडरा के मंडल द्वारा सभी केंद्रीय पदाधिकारियो का स्वागत किया गया।
आज के दौरा में बैठक में अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता,मंत्री सुभाष साहू, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, नंदलाल शर्मा, दीपक ओझा, राकेश सिंह ,अशोक यादव, पंडित ललित नारायण ओझा ,कमलेश यादव, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
अरगोड़ा श्री हनुमान मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश साहू के नेतृत्व में पंडित आनंद चंद्र झा ,बबलू कश्यप ,मिथलेश प्रसाद,सुमित साहू,संजीव सोनी ने केंद्रीय समिति के सदस्यों का स्वागत किया। पुनदाग श्री महावीर मंडल द्वारा केंद्रीय समिति के पदाधिकारी का स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में काशीनाथ महतो ,गौरी शंकर विद्यार्थी, अमरदीप साहू ,धामी नाथ साहू थे।
बजरा श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष सतीष सिंह के नेतृत्व में आनंद सिंह, राहुल सिंह, अभय सिंह ,प्रभात सिंह, एतवा टोप्पो ,विभूति कुमार, प्रतीक सिंह ,अमित सिंह द्वारा केंद्रीय समिति के पदाधिकारी का स्वागत किया गया।
श्री महावीर मंडल पंडरा के अध्यक्ष मणिकांत राव के सानिध्य में ललन प्रसाद साहू, श्याम कुमार चौधरी, राकेश साहनी, शक्ति तिर्की ,जितेंद्र ठाकुर, प्रेम उपाध्याय ,रिंकू सिंह, मंतोष सिंह सहित कई लोगों ने केंद्रीय समिति के पदाधिकारी का अभिनंदन और स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं: