हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : अखिल भारतीय सेवा संघ की बैठक दादरी की पंजाबी धर्मशाला में रचना चुटानी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय सेवा संघ के महासचिव विनोद धवन मुख्य अतिथि के रूप मे पहुँचे ।
महाराज अरूट जी की चरण वंदना के साथ बैठक की शुरवात की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव विनोद धवन ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ का मुख्य उद्देश्य है तनाव मुक्त जीवन । समाज की सेवा के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है ,शीघ्र ही दादरी में भी सक्रिय शाखा के माध्यम से सेवा प्रोजेक्ट्स की शुरवात की जाएगी ।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी दादरी विनोद चावला जी भी मौजूद रहे ।
बैठक के दौरान दादरी में अखिल भारतीय सेवा संघ की शाखा खोलने पर गहन मंथन किया गया ।
आज की बैठक में आदर्श धर्मशाला के प्रधान साहिल चराया, आदरणीय विनोद जैन जी,पुष्पा नागपाल जी,रेखा मदान ,संतोष जैन,सावित्री गर्ग,संजय गर्ग,नीलम देवी,प्रवीण मिगलानी,सचिन,दीपक कुकड़ेजा,साहिल वधवा,केशव छाबड़ा, गुंजन , साहिल चराया, प्रवीण मुंजाल,अरुण सलूजा,अनिता अरोड़ा एवं गीता चुटानी ,सुरेश कुमार, आदि सदस्य मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: