झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ का अध्यक्ष डॉ सेमसन संजय टोप्पो एवं महामंत्री डॉ शिवानंद कशी पुनः आम सहमति से चुने गये
रांची । झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह आम सभा का आयोजन दिनांक 9/3/25 दिन रविवार को पशुपालन निदेशालय, हेसाग रांची मे आयोजित किया गया है। मंच मे छेत्रीय निदेशक रांची डॉ रवि कपूर,छेत्रीय निदेशक दुमका डॉ विपिन महता,छेत्रीय निदेशक,उत्तरी छोटानागपुर,हज़ारीबाग डॉ न्यूतों तिर्की,महिला पशुचिकित्सक अध्यक्ष,डॉ निशि किरण वर्मा,सचिव,डॉ नूपूर कोयल उपस्थित थे.आम सभा मे निम्न निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।
1.मासिक सदस्यता शुल्क ,आजीवन सदस्यता शुल्क मे विर्धी ,सभी सदस्य को JVSA अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत झारखण्ड पशुचिकित्सा परिषद से रिन्यूअल किया जायेगा का प्रस्ताव पारित किया गया,संघ का अपना भवन पशुपालन निदेशलय के समीप रिक्त भूमि मे बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया अंत मे सर्व सम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को अवधि विस्तार दिया गया।
कार्यक्रम मे सभी महिला पशुचिकित्सक एवं नवनियुक्त पशुचिकत्सको का गुलाब पुष्प देकर अभिनन्दन किया गया ।
पशुचिकित्सको का संसोधित नियमावली अधिसूचित होने के उपरांत विभागीय पुर्नगठन का चिनिहितिकारण जल्द अधिसूचित कराने का निर्णय लिया गया । संघ के अध्यक्ष डॉ सेमसन संजय टोप्पो ने सभी सम्मानित सदस्यों को आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक, मानसिक रूप से संघ को सशक्त एवं सुदृढ़ कर मजबूती प्रदान करने कि अपील कि गई !कार्यकर्म मे लगभग 260 पाहुँचिकित्सक भाग लिए।

कोई टिप्पणी नहीं: