ब्लॉग खोजें

हजारों मतों से जीतकर कृष्ण सिंगला टीटू हिसार के मेयर बनेंगे : जयप्रकाश

 रोड शो में सैंकड़ों वाहन व हजारों लोग शामिल रहे।



हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू व पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने आज ऐतिहासिक रोड शो निकालकर यह दर्शा दिया कि नगर निगम के मेयर की कुर्सी पर कृष्ण सिंगला टीटू का बैठना निश्चित है। रोड शो में शामिल सैंकड़ों वाहन व हजारों लोग इस बात के गवाह बने कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस पार्टी के साथ भारी जन समर्थन है। मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंगला ने बताया कि रोड शो की शुरुआत सेक्टर 1- 4 में कम्युनिटी सेंटर के पास से की गई। रोड शो में सबसे आगे कैंटर में सवार होकर हिसार के सांसद जयप्रकाश, मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू, आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश, उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल, नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़, पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर प्रवक्ता बजरंगदास गर्ग, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, रेखा ऐरन, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राजेंद्र सुरा, युवा नेता हेमंत सोनी, सुरेश गोयल क्रांतिकारी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाल बहादुर खोवाल एडवोकेट, अश्विनी शर्मा, हांसी से कांग्रेस नेता राहुल मक्कड़, ओबीसी चेयरमैन तेलूराम जांगड़ा,  एस.सी सेल ज़िला अध्यक्ष वीरमती सरोहा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमन शर्मा, युवा ज़िला अध्यक्ष सतेंद्र सहारण, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष जून, तेजवीर पूनिया, सोमबीर लाम्बा, ईश्वर मोर, विक्टर डेविड सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता साथ रहे। 

          रोड़ शो सेक्टर 1-4 के  मैदान से चलकर मिल गेट, नई सब्जी मंडी, लाहौरिया चौक, पड़ाव चौक, ऑटो मार्केट, जिंदल पार्क, क्लॉथ मार्केट,बस स्टैंड, नागोरी गेट, पारिजात चौक, छोटूराम चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक से होता हुआ सातरोड पहुंचा। पूरे रास्ते सड़क के दोनों और दुकानदारों, व्यापारियों व अन्य लोगों ने कांग्रेस पार्टी के काफिले में शामिल नेताओं का भव्य स्वागत किया तथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का विश्वास भी दिलाया।

इससे पूर्व सांसद जयप्रकाश ने रोड शो में आए कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के कारण हिसार सहित हरियाणा में लोग खूब परेशान हैं।भाजपा की सरकार में हिसार में सोनी परिवार की लापता हुई लड़की का आज तक पता नहीं चल सका। पुलिस की नाकामी के कारण आंदोलन में भाग ले रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छत्रपाल सोनी की जान तक चली गई। छत्रपाल सोनी पार्टी का सीनियर नेता व कर्मठ, निष्ठावान, मेहनती कार्यकर्ता भी था। आज उसके जाने की पार्टी को काफी कमी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर समय रहते लापता लड़की को बरामद कर लेती तो न आंदोलन होता और न एक निष्ठावान नेता की जान जाती। उन्होंने कहा कि पूरे हिसार में भाजपा की नीतियों से लोगों में रोष है। मतदाता कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का मन बना चुकी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कृष्ण सिंगला टीटू के मेयर बनने पर हिसार में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए जाएंगे।

हजारों मतों से जीतकर कृष्ण सिंगला टीटू हिसार के मेयर बनेंगे : जयप्रकाश हजारों मतों से जीतकर कृष्ण सिंगला टीटू हिसार के मेयर बनेंगे : जयप्रकाश Reviewed by PSA Live News on 10:53:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.