ब्लॉग खोजें

पहले रिक्त पदों पर भर्ती करो फिर नए पद सृजित करो,वरना होगा ब्लैक आउट:अजय राय


रांची । झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया कि पहले ऊर्जा विकास निगम 80 %खाली पदों पर भर्ती करे फिर नए पद सृजित नहीं तो पूरे राज्य के विद्युत कर्मी करेंगे ब्लैक आउट। बैठक की अध्यक्षता संघ की केंद्रीय अध्यक्ष श्री अजय राय ने की ।

संघ का कहना है कि लगभग 7000 मानव दिवस कर्मी एजेंसी के माध्यम से कार्यरत हैं, जो लगभग विभाग के 80% हैं। इन कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर संघ ने निम्नलिखित मांगें की हैं:


- *तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की बहाली*: सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय लगभग 80% रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करने की मांग की गई है।

- *कार्य अनुभव की प्राथमिकता*: वर्ष 2016 एवं 2018 की भांति कार्य अनुभव की प्राथमिकता एवं उम्र सीमा में छूट का लाभ देते हुए अंतिम मानव दिवस कर्मी की नियमित नियुक्ति करने की मांग की गई है।

- *सर्वे फाइल के आधार पर नियमितीकरण*: वर्ष 2014 में कराए गए सर्वे फाइल के आधार पर लगातार 10 वर्ष कार्यरत कर्मियों को सीधा नियमित करने की मांग की गई है।

- *समान नियम समान अधिकार*: समान नियम समान अधिकार के तर्ज पर अधिसूचना संख्या-625 दि-30/5/22 को ऊर्जा विकास निगम के सभी कर्मचारियों पर लागू करने की मांग की गई है।


संघ का कहना है कि इन मांगों को पूरा करने से झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में कार्यरत मानव दिवस कर्मियों को न्याय मिलेगा और उनके अधिकारों की रक्षा होगी।इस बैठक में मुख्य रूप से विजय सिंह,अनिकेत कुमार, मुकेश यादव,सुभाष कुमार,मनु भगवान मिश्रा, मुकेश साहू,अशोक महतो ,अजय पासवान ,परवीन कुजूर ,ब्रजेश कुमार ,प्रिंस कुमार, कुणाल उदय यादव,संतोष कुमार ,अभिनास कुमार, अमित कुमार ,महेश ,आनंद परमानिक, सुनील मिश्रा,प्रभाकर रॉय, जसवंत चन्द्र किशोर, जेम्स, शैलेंद्र कुमार, शिव साहू, विद्यासागर, पंकज कुमार आशीष दास आदि मौजूद रहे।

पहले रिक्त पदों पर भर्ती करो फिर नए पद सृजित करो,वरना होगा ब्लैक आउट:अजय राय पहले रिक्त पदों पर भर्ती करो फिर नए पद सृजित करो,वरना होगा ब्लैक आउट:अजय राय Reviewed by PSA Live News on 8:58:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.