ब्लॉग खोजें

चिराग के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, BJP नेताओं की भी दिखी मौजूदगी

 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को पटना में इफ्तार पार्टी दिया. इस दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी पहुंचे. वहीं, इन बड़े नेताओं के साथ ही मुस्लिम समाज के कई बड़े नेता भी चिराग के दावत में पहुंचे. वहीं, राजद प्रमुख लालू यादव ने समर्थकों और सहयोगियों के लिए अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर इफ्तार पार्टी रखा. पार्टी में राजद प्रमुख सिर पर टोपी और गले में गमछा डालकर पहुंचे.

RJD-कांग्रेस ने मुसलमानों को हाशिये पर पहुंचाया : चिराग

इफ्तार के मौके पर चिराग पासवान ने कहा- ‘बिहार में कांग्रेस के बाद 15 साल राजद की सरकार रही. जिन लोगों ने मुसलमानों को हाशिये पर रखने का काम किया, उनका ये संरक्षण कर रहे. मैं अपने पिता के सिद्धांतों पर चल रहा हूं.’ चिराग ने आगे कहा- ‘मैं हिंदू हूं, लेकिन ऐसी पार्टी आयोजित कर रहा हूं क्योंकि इससे समाज में एकता का संदेश जाता है. तस्वीरें जाती हैं, जिसमें हिंदू मुस्लिम एक साथ बैठकर खाते हैं तो भाईचारा होता है. कुछ धार्मिक संगठन पक्षपात करते हैं. जिससे इसकी पवित्रता पर भी सवाल उठाए जाते हैं.’

रविवार को सीएम नीतीश ने दिया था इफ्तार

बता दें कि इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई सियासी दिग्गजों ने शिरकत की थी. लेकिन बिहार के कुछ प्रमुख मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने इस इफ्तार का बायकॉट करने का ऐलान किया था. इन संगठनों ने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर बताया है कि वे वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में ऐसा कर रहे हैं.

BJP नेताओं की भी दिखी मौजदूगी

बता दें कि चिराग पासवान की तरफ से दी गई इफ्तार पार्टी में बीजेपी के भी कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,  वन मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य पहुंचे.

चिराग के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, BJP नेताओं की भी दिखी मौजूदगी चिराग के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, BJP नेताओं की भी दिखी मौजूदगी Reviewed by PSA Live News on 9:33:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.