आदि शक्ति श्री जीण माता जी का दो दिवसीय 15वां वार्षिकोत्सव 8 एवं 9 मार्च 2025 को श्री जीण माता प्रचार समिति रांची द्वारा स्थानीय मारवाड़ी भवन परिसर हरमू रोड़ में मनाया जाएगा।
दिनांक 8 मार्च 2025 को आदि शक्ति श्री जीण माता जी की निशान यात्रा सेवा सदन पथ लक्ष्मी नारायण मंदिर से दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हो कर नगर भ्रमण करते हुए मारवाड़ी भवन पहुंचेगी जहां सभी निशान आदि शक्ति श्री जीण माता को अर्पित किये जायेंगे।इस निशान यात्रा में 501 निशान उठाये जाएंगे।सभी निशान लक्ष्मी नारायण मंदिर से वितरित किये जायेंगे। इस निशान यात्रा का संचालन मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा, द्वारा किया जाएगा जिसका नेतृत्व अध्यक्ष श्री आशीष अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।
9 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे श्री जीण माताजी का अभिषेक उत्सव के मुख्य संयोजक श्री विजय पालड़ीवाल एवं सह संयोजक श्री ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा सपरिवार किया जाएगा। अभिषेक के उपरांत भगवान श्रीगणेश का पूजन होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से शक्ति मंगल पाठ 800 महिलाओं द्वारा किया जाएगा। इस मंगल पाठ में सभी महिलाएं अपने पारम्परिक वेश भूषा में उपस्थित होंगी। मंगल पाठ के वाचन और भजन गायन हेतु जीणधाम से श्री आनंद जी पाराशर, भागलपुर से श्री राहुल सोनी एवं धनबाद से सुश्री तानिया अग्रवाल पधार रहे है। इस मंगल पाठ के आयोजन में श्री जीण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। विशेष आकर्षण के रूप मे माता को 51 फिट का गजरा एवं 181 फिट की चुनड़ी अर्पित की जाएगी। शक्ति मंगल पाठ का समापन रात्रि 8 बजे महाआरती से होगा।
इस वार्षिकोत्सव के निशान एवं मंगल पाठ का कूपन 3 मार्च 2025 से मारवाड़ी भवन में अपराह्न 3 बजे से संध्या 6 बजे तक वितरित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष श्री विजय पालड़ीवाल ,सचिव श्री नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग सोमानी,सह सचिव श्री प्रदीप शर्मा, श्री संदीप शर्मा, श्री संदीप अग्रवाल, श्री रमेश सोमानी, श्री कृष्णा अग्रवाल, श्री विनोद अग्रवाल , श्री संदीप विजयवर्गीय, श्रीमती सुनीता मित्तल, श्रीमती कविता सोमानी, शीतल अग्रवाल, ऊषा शर्मा, संगीता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नीरा शर्मा, निधि विजयवर्गीय, नेहा सिंघानिया, सविता शर्मा, नेहा शर्मा आदि सदस्य सहयोग कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: