ब्लॉग खोजें

अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय बसंत मेला का हुआ शुभारंभ, 50 से भी अधिक स्टॉल लगाये गये





रांची। 
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा आज दिनांक 25 मार्च को तीन दिवसीय बसंत मेला का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया। बसंत मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवा भारती के अध्यक्ष गुरशरण प्रसाद  जी एवं विशिष्ट अतिथि डां वंदना राय ने श्री गणेश भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात प्रीति पोद्दार के द्वारा गणेश वंदना की गई। कार्यक्रम में आए सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत रांची शाखा की अध्यक्ष मधु सर्राफ ने शाॅल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर की। मुख्य अतिथि गुरुशरण प्रसाद ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन सामाजिक संस्कार आदि जन सेवा के द्वारा सामाजिक परिवर्तन के कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा कि मातृशक्ति तीन विशाल सोच से हम सब जातियों को एक साथ बांध सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ वंदना राय ने महिला समिति के किए गए कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए कहा जैसे हर पुरुष की सफलता के पीछे नारी का हाथ होता है वैसे ही हर नारी की सफलता के पीछे पुरुष का हाथ होता है। महिलाएं व्यापार के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट करके मिशाल कायम कर रही है। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मेले की संस्थापिका नीरा बथवाल ने कहा की 19 साल पहले घर से काम करने वाली महिलाओं को एक प्लेटफार्म देने के लिए इस मेले की शुरुआत की थी जिसने आज एक वृहद रूप ले लिया है। तथा आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। उद्घाटन समारोह मे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ ने भी संबोधन करते हुए मारवाड़ी महिला सम्मेलन की जनसेवा कार्यों प्रशंसा की। शाखा सचिव उर्मिला पाड़िया ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन के किए गए कार्यों की पूरी ब्योरा पेश की। मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने बसंत मेले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेले में कुल 50 स्टाॅल लगाए गए हैं। बसंत मेले में कुर्ती, बेड शीट्स, हस्तकला आइटम्स, केक्स ज्वैलरी सहित कई प्रकार के घरेलू आइटम्स उपलब्ध है। मेले में रांची, पटना,कटक, जमशेदपुर कोलकाता, पुरुलिया,चाईबासा, दिल्ली इन सभी जगहों से बहने अपने- अपने स्टाॅल लेकर आई है। कार्यक्रम का मंच संचालन रेखा अग्रवाल ने किया। धन्यवाद- ज्ञापन मेले की सह संयोजिका अनुसूया नेविटिया ने किया, बसंत मेले में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नई सृजन शाखा की अध्यक्ष नेहा सरावगी एवं सचिव रीता मोदी भी अपनी सभी सदस्यों के साथ उपस्थित थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष रूपा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गीता डालमिया, मधु सर्राफ, बीना मोदी, मंजू केडिया, रीना सुरेखा, प्रीती बंका, मंजू गाड़ोदिया, प्रीती पोद्दार, छाया अग्रवाल, सीमा पोद्दार, सुशीला पोद्दार, सुनीता सरावगी, सीमा टाटिया, सरिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, लक्ष्मी पाटोदिया ,प्रीति फोगला,शोभा हेतमसरिया, करुणा अग्रवाल मीना अग्रवाल,कमला विजयवर्गीय,ललिता नारसरिया, सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। उक्त जानकारी मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी।

अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय बसंत मेला का हुआ शुभारंभ, 50 से भी अधिक स्टॉल लगाये गये अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय बसंत मेला का हुआ शुभारंभ, 50 से भी अधिक स्टॉल लगाये गये Reviewed by PSA Live News on 8:17:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.