रांची । रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ लगातार ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्यवाही कर रहीl दिनांक 09 मार्च 2025 को रांची के फ्लाइंग टीम और रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने नामकुम रेलवे स्टेशन पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर खड़ा देखा गया, जो एक लाल रंग के टॉली बैग और एक काले रंग के पिट्टू बैग के साथ था। टीम ने शंका के आधार पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसकी बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 38 बोतल शराब बरामद हुई, अनुमानित कीमत ₹23,000 पाया गयाl आरोपी व्यक्ति ने अपनी पहचान रवींद्र कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता-राम बालक केवट, निवासी-निमा, थाना और पोस्ट-हलसी, जिला-लखीसराय, बिहार के रूप में बताई।
सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, RPF के ASI रवि शेखर ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे 10 मार्च 2025 को एक्साइज विभाग रांची के हवाले कर दियाl

कोई टिप्पणी नहीं: