मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा : रांची के 112 लाभुकों के पैसे एक ही खाते में हुए ट्रांसफर, तमार अंचल का है मामला
रांची । झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार (8 मार्च 2025) को प्रदेश की महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana Jharkhand) की राशि ट्रांसफर होने से पहले झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. राजधानी रांची के तमाड़ प्रखंड में 112 लाभुकों के पैसे एक ही व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने के मामले में आरोपी कार्तिक पातर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
भाई की मदद से कार्तिक पातर ने लाभुकों के खाते से की छेड़छाड़
तमाड़ के थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि आरोपी कार्तिक पातर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के दौरान खुलासा हुआ कि पंडरानी गांव के कार्तिक पातर ने अपने प्रज्ञा केंद्र संचालक भाई की मदद से 112 लाभुकों के बैंक खाते को बदल दिया. इन सभी लाभुकों की सम्मान राशि उसने एक ही बैंक खाते में स्थानांतरित करा ली.
आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किये 2.25 लाख रुपए
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से 2.25 लाख रुपए भी बरामद किये हैं. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. थाना प्रभारी ने बताया है कि कार्तिक पातर को 4 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उसी दिन उसे जेल भी भेज दिया गया.
अपात्र लाभुक स्वयं हटाएं नाम, अन्यथा होगी कार्रवाई : डीसी
रांची के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपील की है कि जो भी अपात्र व्यक्ति मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं, वे स्वयं आवेदन देकर अपना नाम हटवा लें. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं: