ब्लॉग खोजें

11 को होगी रांची विश्वविद्यालय का होली मिलन समारोह

 


रांची । डीएसपीएमयू व रांची यूनिवर्सिटी की जेसीएम स्टूडेंट विंग 11 मार्च को आरयू साइंस ब्लॉक व डीएसपीएमयू गेट नंबर 2 के पास होली मिलन समारोह फगुवा का आयोजन कर रही है। उत्सव में दोनों कॉलेज के करीब 10 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। अबीर गुलाल के साथ स्टूडेंट्स डीजे पर झुमेंगे। उत्सव में स्मोक गुलाल खास होगा। दोनों यूनिवर्सिटी के कुलपति भी मिलन समारोह में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डांस-मस्ती करेंगे।

11 को होगी रांची विश्वविद्यालय का होली मिलन समारोह 11 को होगी रांची विश्वविद्यालय का होली मिलन समारोह Reviewed by PSA Live News on 6:58:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.