बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन, मैट्रिक एवं इण्टर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को किया सम्मानित
रांची । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 10 Years Celebration कार्यक्रम के समापन समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन (समाज कल्याण शाखा) द्वारा शौर्य सभागार जैप-1 डोरंडा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, समाज कल्याण, झारखण्ड श्रीमती किरण कुमारी पासी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर राँची श्री उत्कर्ष कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा समाज में फैली विषमताओं को दूर करते हुए अपनी बेटियों को शिक्षित बनाने एवं उनके साथ भेदभाव न करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इण्टर में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण एस०एस० डोरण्डा बालिका +2 उच्च विद्यालय के पांच छात्राओं तनवी राज, इलमा, तमान्ना परवीन, कुमारी जनवी प्रिया एवं पिंकी गुरूंग को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
झारखण्ड़ राज्य रांची जिले के महिला पैरा थ्रो बॉल खिलाड़ी जिनका चयन कम्बोडिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए चयन हुआ है उस टीम के सात सदस्यों पुष्पा मिंज, असुन्ता टोप्पो, तारामनी लकडा, महिमा उरांव, संयुक्ता एक्का, अनिता तिर्की, प्रतिमा तिर्की एवं उनके मैनेजर सरिता सिन्हा को कार्यक्रम सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके को रांची जिला के बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का नोडल नामित करते हुए उक्त विधालय को वार्डेन को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत रांची जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, श्रीमती कुमारी प्रभावती, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अनगडा, श्रीमती लक्ष्मी भारती, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ओरमांझी, श्रीमती संगीता स्नेहलता कुजूर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कांके, श्रीमती अपर्णा तिर्की, महिला पर्यवेक्षिका, अनगड़ा, शिल्पी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, कांके, श्रीमती अंशु प्रतिमा भेंगरा, महिला पर्यवेक्षिका, ओरमांझी, श्रीमती कलावती कुमारी, सेविका, लुपुंगढीपा अनगड़ा, शिलावती खोया सेविका फुटकल आदिवासी टोली कांके, श्रीमती सैरा खातून, सेविका दरदाग 2 ओरमांझी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना पर भाषण, नुक्कड़ नाटक एवं पाईका नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुरभि सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाडी सेविका, सहायिका किशोरी बालिकाएं आदि उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं: