विश्व प्रसिद्ध सनातन मन्त्र जाप से आपकी हर समस्या का समाधान का धाम बन चुका श्री श्री 1008 बाबा इच्छापूरी जी महाराज आश्रम मतलोडा धाम, हिसार
हरियाणा राज्य के ऐतिहासिक शहर हिसार से लगभग 40 किलोमीटर की दुरी पर मतलोडा गांव में खरक पुनिया रोड़ पर स्थित लगभग 400 वर्ष पुराना बाबा इच्छापूरी धाम बहुत ही पवित्र एवं पौराणिक स्थान है।
यह धाम बाबा इच्छापूरी जी की तपोभूमि है जिसकी आस पास के अनेक गॉवों में मान्यता है ! जैसा कि नाम से ही विदित है श्रद्धालुओं की सच्चे मन से की हुई मनोकामना इस पवित्र धाम पर पूरी होती है ।
तपस्या और तप प्रकाश आज भी श्रद्धालुओं को ऊर्जा देता है, इन्ही तपस्वी महात्माओं में हिसार जिले के ही ढाढ गांव में जन्मे बाबा फूलपुरी जी महाराज ने अपनी तपस्या और साधना से इस स्थान का और महत्व बढ़ाया और इस स्थान पर समाधी एवं मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया ।
बाबा फूलपुरी जी महाराज की तपस्या एवं साधना से प्रभावित एक पुण्य आत्मा हरियाणा के दादरी जिले के सरूपगढ़ गांव के एक सन्तभक्त परिवार में जन्मी कन्या का पावन आगमन इस धाम पर बाबा फूलपुरी जी महाराज की शिष्या के रूप में हुआ जो आज साध्वी शक्तिपुरी जी के नाम से विख्यात हैं ।जो सनातन मंत्र जप द्वारा आपकी हर समस्या का समाधान करती है ।
साध्वी शक्ति पुरी जी का कहना है कि सनातन परंपरा में मंत्र जाप की शक्ति, मंत्रों के उच्चारण में निहित होती है. मंत्रों के जाप से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है, जिससे नकारात्मकता दूर होती है. मंत्रों के जाप से शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं।
अपने त्याग, तपस्या, साधना एवं अपने गुरु जी के आशीर्वाद एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए साध्वी शक्तिपुरी जी महाराज ने इस धाम में चार चाँद लगाने का काम किया, आश्रम के कायाकल्प की बात हो या अपने अध्यात्म, कथाओं या भजनों के माध्यम से विशेष ख्याति प्राप्त की।
आज हरियाणा ही नहीं देश विदेश के करोड़ों लोगों के बीच आपने सनातन संस्कृति को पहुँचाने में सफलता पाई है एवं अपने भजन 'काला काला कहवे गुजरी" जो 17करोड़ से ज्यादा लोंगो ने सुना जिससे एक अलग पहचान बनायीं ।
वर्तमान में आप निरंजनी पंचायती अखाडा हरिद्वार की महामण्डलेश्वर के पद पर सुशोभित हैं , आप बाबा इच्छापूरी धाम की संचालिका के साथ कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई है जो गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करती है, गौ सेवा एवं मानव सेवा का भाव आपके कोमल हृदय का एहसास कराता है!
आपके भक्त एवं श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान दक्षिणा को इन्ही सामाजिक कार्यों में लगाती हैं आपके द्वारा किये गए कार्यो की समाज भूरी भूरी प्रसंशा करता है !
आप स्पष्ट प्रवक्ता, निडर वक्ता, लोक कल्याण की भावना मन में लिए, सनातन संस्कृति की मजबूती का संकल्प लिए नारी शक्ति का प्रतिबिम्ब बनकर समाज को एक नई दिशा देने के लिए कृत संकल्पित हैं ।
सर्व संगत :-
बाबा इच्छापूरी धाम
मतलोडा, हिसार (हरियाणा)
9813990016
*लेखक राजेश सलूजा✍️*

कोई टिप्पणी नहीं: