लोहरदगा । गुमला विधानसभा के तीन बार विधायक रहे चैनपुर निवासी बैरागी उरांव का आज सुबह रांची में निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार चैनपुर में कल होगा ।लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद सुखदेव भगत पूर्व विधायक बैरागी उरांव के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके जन सेवा एवं संघर्ष का योगदान को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को दुख को सहन करने की शक्ति दे।
पूर्व विधायक बैरागी उरांव के निधन पर सांसद सुखदेव भगत ने गहरी संवेदना प्रकट किये
Reviewed by PSA Live News
on
6:17:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: