अनुराग गुप्ता ने डीजीपी के पद पर दिया योगदान, कहा- जनता पुलिस के लिये नहीं, बल्कि पुलिस जनता के लिये होती है


 रांची। आईपीएस अनुराग गुप्ता ने फिर से झारखंड के प्रभारी डीजीपी का पदभार संभाल लिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस हैं और उनकी छवि एक तेज तर्रार आईपीएस की रही है। 

दूसरी बार झारखंड के डीजीपी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं सामने रखीं. उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स, साइबर, हिंसक अपराध और महिलाओं के खिलाफ अपराध के खिलाफ फोकस जारी रहेगा. पुलिस पब्लिक के लिए है, सभी पुलिसकर्मियों को यह समझना होगा और जनता की बात सुननी होगी। 


चुनाव आयोग के निर्देश के कारण विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटा दिया था. सरकार बनने के तुरंत बाद ही अनुराग गुप्ता को प्रभारी डीजीपी बनाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी. जिसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके पद से हटाकर अजय कुमार सिंह को फिर से राज्य का डीजीपी नियुक्त किया था। 

अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण की शाम को ही अनुराग गुप्ता को फिर से झारखंड पुलिस की कमान सौंप दी है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। एक बार फिर से अनुराग गुप्ता प्रभारी डीजीपी के साथ-साथ एसीबी और सीआईडी ​​डीजी का काम भी देखेंगे. अनुराग गुप्ता को साल 2022 में डीजी रैंक मिली थी। 

अनुराग गुप्ता ने डीजीपी के पद पर दिया योगदान, कहा- जनता पुलिस के लिये नहीं, बल्कि पुलिस जनता के लिये होती है अनुराग गुप्ता ने डीजीपी के पद पर दिया योगदान, कहा- जनता पुलिस के लिये नहीं, बल्कि पुलिस जनता के लिये होती है  Reviewed by PSA Live News on 8:03:00 pm Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.