ब्लॉग खोजें

Indian Air Force (IAF) के द्वारा Agniveervayu (Musician) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया

ऑनलाइन आवेदन की तिथी 22 मई से 05 जून 2024 तक

रैली का आयोजन 03 जुलाई से 12 जुलाई के बीच 3 ए एस सी c/o एयर फ़ोर्स स्टेशन कानपुर और 7 ए एस सी बेंगलुरु में किया जाएगा

Indian Air Force Musician Recruitment Rally 2024 for intake 01/2025

Indian Air Force (IAF) के द्वारा Agniveervayu (Musician) के पदों पर भर्ती  के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 05 Jun 2024 तक कर सकते है।

योग्य उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स के ऑफिसियल वेबसाईट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।


इंडियन एयर फोर्स की इस रैली  में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा । ऑनलाइन आवेदन की तिथी 22 मई से 05 जून 2024 तक है। ऐसे में जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वह इसके अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर ले। आवेदन करने से पहले आप भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देख ले। आवेदन के बाद केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को ही  प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसको लेकर रैली स्थान पर पहुँचना होगा । इस रैली का आयोजन 03 जुलाई से 12 जुलाई के बीच 3 ए एस सी c/o एयर फ़ोर्स स्टेशन कानपुर और 7 ए एस सी बेंगलुरु में किया जाएगा।  इस रैली में  रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही भाग ले सकते है जिनके पास प्रोविजनल एडमिट कार्ड होगा।


अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो अविवाहित हैं और उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की हों। उम्मीदवारों को म्यूजिक की समझ होनी चाहिए। उम्मीदवारों को टेम्पो, पिच और गायन में सटीकता के साथ संगीत में दक्षता होनी चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवारों को वाद्ययंत्र का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवारों को फ्लूटयनी बांसुरी/ पिकोलो, ओबो, शहनाई आदि की समझ होनी चाहिए।

Indian Air Force (IAF) के द्वारा Agniveervayu (Musician) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया Indian Air Force (IAF) के द्वारा Agniveervayu (Musician) के पदों पर भर्ती  के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया Reviewed by PSA Live News on 9:24:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.