ब्लॉग खोजें

जो सरकार पानी बिजली नहीं दे सकता उसे सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं: संजय सेठ


रांची। 
रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची में इस प्रचंड गर्मी में बिजली की आपूर्ति ठीक से नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताते  हुए कहा कि राज्य सरकार जो  अपनी जनता को पानी, बिजली, सही से नहीं दे सकता उसे सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं पूरा राज्य प्रचंड गर्मी की चपेट में है वहीं बिजली मात्रा शहर में 10 से 12 घंटे मिल रही है । ग्रामीण क्षेत्र का हाल तो और भी बुरा है ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इस झुलस्ती गर्मी में खासकर बच्चे ,बुजुर्ग, किसान, परेशान है। शहर के अंदर रात में बिजली नहीं रहने के कारण रात भर लोग जाग कर रात गुजर रहे हैं गांव में भी यही हाल है कई गांव हाथी प्रभावित है गांव के लोग घर के बाहर भी नहीं सो सकते शहर और ग्रामीण इलाकों में कई ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं कोई सुनने वाला नहीं है स्थिति इतनी खराब है कि कई गांव  महिनो से अंधेरे में है कोई शुद्ध लेने वाला नहीं है । जे ई हो ,एसडीओ हो, बिजली बोर्ड के अधिकारी ,सब असहाय पड़े हैं कोई अधिकारी फोन तक नहीं उठाते सिर्फ ऐसी चेंबर में बैठकर आश्वासन दे रहे हैं। सांसद , विधायक को ट्रांसफार्मर के लिए पैरवी  करना पड़ रहा है वह भी समय पर नहीं मिलता बिजली  की व्यवस्था का इतना बुरा हाल है की लोग परेशान है। वही हाल पानी का है बिजली आपूर्ति सही से नहीं होने के कारण पानी की आपूर्ति भी सही से नहीं हो पा रहा है बिजली पानी लोगों के जीवन की मूलभूत सुविधाओं में से एक है सरकार को गंभीरतापूर्वक इस पर विचार करना होगा सरकार और अधिकारी  चेंबर से बाहर निकालकर इस तपती  धूप में गर्मी का जब तक एहसास नहीं करेंगे तब तक कट बिजली का दर्द नहीं समझ पाएंगे अगर बिजली की स्थिति ठीक नहीं हुई तो अधिकारियों को गर्मी का एहसास उनके चेंबर में ही दिखाने का काम करेंगे।

जो सरकार पानी बिजली नहीं दे सकता उसे सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं: संजय सेठ जो सरकार पानी बिजली नहीं दे सकता उसे सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं: संजय सेठ Reviewed by PSA Live News on 8:51:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.