सांसद ने राज्य चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप, कहा एक साजिश के तहत रांची लोकसभा के लाखों मतदाता को वोट देने से वंचित रखा गया
रांची । सांसद सेठ ने कहा 25 तारीख को रांची लोकसभा के चुनाव में वोटर लिस्ट में बहुत गड़बड़ियां पाई गई शहर के अधिकांश बूथ पर कई लोगों के नाम नहीं थे बूथ लिस्ट में कई नाम के आगे डिलीट लिखा हुआ था इस बार वोटर लिस्ट में डिलीट का खेल खेला गया है । इस तरह के खेल से लाखों लोग वोट देने से वंचित रह गए भाजपा लीगल सेल के सुधीर श्रीवास्तव ने बताया यह सिर्फ रांची ही नहीं पूरे झारखंड में इस तरह का षड्यंत्र रचा गया है सारे तथ्य को जुटा कर इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग दिल्ली और झारखंड को कर दी गई है और इसकी जांच की भी मांग की गई है वैसे blo जो इस तरह के साजिश या लापरवाही में शामिल है उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस प्रेस वार्ता में सांसद प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार भी शामिल रहे।
सांसद ने राज्य चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप, कहा एक साजिश के तहत रांची लोकसभा के लाखों मतदाता को वोट देने से वंचित रखा गया
Reviewed by PSA Live News
on
9:20:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: