रिपोर्ट - राहुल चौहान।
जावरा- अतिक्रमणकारियों को 10 फीट जमीन में गाड़ने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह दावा रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारी खुले तौर पर असफल करने में लगे हैं। जिले के कालूखेड़ा थानांतर्गत रणायरा ग्राम में धार्मिक स्थल के समीप अतिक्रमण की जानकारी लेने पहुंचे पत्रकार मुकेश कुमावत के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि तथा उसके साथियों ने गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले में पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया, वहीं पत्रकार मुकेश कुमावत की रिपोर्ट पर सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम हायरी और उसके साथियों पर भी प्रकरण दर्ज किया है।
मामले में जानकारी चाहने पर थाना प्रभारी ने पत्रकारों से सीधे मुंह कोई बात तक नहीं की तथा मामले में जांच की बात कर टाल मटोल की जा रही है। इससे स्पष्ट है प्रशासन अतिक्रमणकारियों को खुली शह दे रहा है तथा इसकी पोल खोलने वाले पत्रकारों के साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आए दिन रसूखदार लोगों द्वारा धमकाया जाता है और प्रशासन बिना मामले की जांच किए, उल्टा पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमे दर्ज कर आवाज दबाने का प्रयास रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें