संवाददाता - सुजीत मिश्र
मधुबनी । मंगलवार को संदीप विश्वविद्यालय सिजौल, मधुबनी के 'महावीर ठाकुर स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस' कृषि संकाय के डीन डॉ०एम०जेड शमीम की अध्यक्षता में नवआगंतुक छात्र/छात्राओं (सत्र 2023 - 24) के स्वागत में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० नौशेरवान रौनके, संदीप विश्वविद्यालय के डीन डॉ० बी०एन० त्रिपाठी, संदीप फाउंडेशन श्रीराम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो० संजय कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ० शैलेंद्र झा थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया । अतिथि एवं छात्रों का स्वागत विभाग की छात्रा रोशनी कुमारी, शांभवी कुमारी और कमिनी कुमारी ने स्वागत गीत गाकर किया । मंच संचालन प्रो० निधि रानी कर रहीं थीं । अतिथियों का स्वागत कृषि विभाग के डीन डॉ० एम०जेड० शमीम ने किया और छात्रों को कृषि के पाठ्यक्रम, विषय, परीक्षा का स्वरूप और प्लेसमेंट आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । कार्यक्रम में विभाग के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की गरिमामयी उपस्थित थी । कार्यक्रम के अंत में सभी को डॉ० उषा कुमारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की । विभाग के प्रो०अमितेश शुक्ला एवं प्रो० सत्येंद्र झा ने छात्रों को विभिन्न विभागों में ले जाकर उनको उनसे परिचय करवाया समारोह को सफल बनाने में प्रो० स्वाती कुमारी, प्रो० सुहासी, प्रो० सचिंद्र, प्रो० सोनू कुमार एवं प्रो० रामकुमार मंडल का विशेष सहयोग रहा । अंत में कार्यक्रमाध्यक्ष के आदेशानुसार कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत के साथ संपन्न किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: