राँची। आज भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिन्हा के द्वारा आईएसएम चौक पुंदाग विकास नगर में सावन महोत्सव का कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रखा गया जिसमें बहुत सारे प्रतियोगिताएं भी रखी गई मुख्य रूप से डांस प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, कविता की प्रतियोगिता, ब्यूटी अर्थात सुंदरता की प्रतियोगिता, मेहंदी की प्रतियोगिता और कुर्सी रेस की प्रतियोगिता रखी गई वहां की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । सुंदरता की प्रतियोगिता में रितु साहू, मेंहदी प्रतियोगिता में संगीता साहू जी एवं कुर्सी प्रतियोगिता में ममता जी प्रथम आई वहां की महिलाओं ने यह संकल्प लिया कि हमेशा इस तरह के कार्यक्रम में एकजुट होकर कार्यक्रम को संपूर्ण करेंगे और हमेशा एक साथ मिलकर के रहेंगे और जिस तरह का यह सावन हरा भरा है अपने जीवन को भी हरा भरा और सुंदर बनाए रखेंगे l
आईएसएम चौक पुंदाग विकास नगर में सावन महोत्सव का कार्यक्रम
Reviewed by PSA Live News
on
10:17:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: