ब्लॉग खोजें

शोले फिल्म के बाद कोई ऐसी मूवी है जिसने बॉलीवुड में इतिहास रचा तो वो है "गदर 2


विमल कुमार मिश्रा के कलम से।

अनिल शर्मा का शुक्रिया करना चाहूंगा कि साउथ की फिल्मे, बाहुबली, पुष्पा, KGF, RRR जैसी फिल्मे गदर2 के आगे औंधे मुंह गिरी है, और ये भी प्रूफ हो गया की साउथ भले ही जितना भी उछले बॉलीवुड के पैरो के नीचे ही रहेगा, गदर से भी अच्छी फिल्म है गदर 2 थिएटर देख के वो 80, 90 के दशक की याद आई जिस जमाने में हम थिएटर में लाइन लगा के खड़े रहते थे...इस इंटरनेट वेब सीरीज के दौर में सोचा नही था की ऐसा कुछ देखने को मिलेगा पर हमारे सुपरस्टार सनी पा जी और अनिल शर्मा ने कर दिखाया तीनो खान को भी उनकी जगह दिखा दी फिल्म में VFX न के बराबर यूज किया तो फिल्म रियल लगती है और गदर की दहशत तो फिल्म के आखिर तक कायम रहती है बहोत बढ़िया फिल्म है आगे और भी बिजनेस करेगी, बता नही सकते शायद ही दंगल फिल्म का रिकॉर्ड टूटे पर मैं चाहूंगा दंगल का रिकॉर्ड कमाई के मामले में टूट जायेगा और जिसने भी फिल्म नही देखी जल्दी से अपने दोस्त फैमिली के साथ थिएटर में जाके फिल्म का मजा ले क्युकी गदर जैसी फिल्मे थिएटर में ही देखने का मजा है जो सीटिया और तालियों की गूंज और शोर पूरे बदन में जोश भर देता है तो देर न करे ।

शोले फिल्म के बाद कोई ऐसी मूवी है जिसने बॉलीवुड में इतिहास रचा तो वो है "गदर 2 शोले फिल्म के बाद कोई ऐसी मूवी है जिसने बॉलीवुड में इतिहास रचा तो वो है "गदर 2 Reviewed by PSA Live News on 3:14:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.