आइये जानते हैं पाकिस्तानी सीमा की कहानी -

 


अपने देश में अमृतकाल में हुआ विकास सड़को पर बह रहा है।


पाकिस्तान ने अपनी (सीमा) को भारत भेजा ताकि वो हमारे देश मे हो रहे विकास की जानकारी जुटाकर पाकिस्तान को भेज सके।


सबसे पहले सीमा ने नेपाल के रास्ते एंट्री की फिर वो कुछ दिन बाद मुम्बई से बुलेट ट्रेन में सफर करके अहमदाबाद पहुची । सफर के दौरान उसने बुलेट ट्रेन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करी।


उसके बाद सीमा ने एक एक करके भारत की सौ स्मार्ट सिटी मे घूमना शुरू किया । वो सौ स्मार्ट सिटी देखकर अचंभित रह गई ।


बीच बीच मे उसने सांसदों द्वारा गोद लिये गांव भी देखे और उन गांवों को देखकर उसने सोचा कि इतना तो पाकिस्तान में शहर भी विकसित नहीं है जितना कि ये "गोदी गाँव" विकास से ओत प्रोत हैं । 


फिर एक दिन सीमा एक चाय की टपरी पर चाय पीने पहुचीं । वहां उसने देखा चाय वाला पास के नाले पर बर्तन को उल्टा रखकर गैस इकट्ठा कर रहा है और उस गैस से ही चाय बना रहा है। 


सीमा ये सब देखकर समझ गई की भारत के विकास पुरूष द्वारा दिये गये फॉर्मूले "ए स्क्वाय प्लस बी स्क्वायर प्लस टू ऐ बी" में एक्स्ट्रा "2 ऐ बी" कहा से आया। उसने इस कोड को डिकोड कर लिया था 


सीमा भारत का विकास देखकर बहुत प्रभावित थी । उसने सोचा काश वो भी भारत मे रह पाती...!


तभी चाय की दुकान पर बैठे बैठे उसने देखा कि एक आदमी खून की उल्टियां कर रहा था


सीमा उसकी मदद करने पहुची तो उस युवक ने बताया कि उसका नाम सचिन है और ये खून की उल्टी नहीं "राज श्री" पान मसाले का कमाल है । 


सचिन ने एक और "राजश्री पान मसाला" निकाला और मुहं में डाल लिया । राजश्री पान मसाले का रैपर सचिन ने अपनी दो उंगलियो के बीच फसाकर हवा में उड़ा दिया।

 

सचिन की ये अदा देखकर सीमा उसे अपना दिल दे बैठी।


सचिन के गुलाबी होठ और लाल दांत उसे आकर्षित कर रहे थे ।


उसने सचिन से पूछा खर्चा कैसे चलता है ,करते क्या हो ।


सचिन ने कहा कुछ नहीं करते हैं ,उज्ज्वला योजना से गैस मिल जाती है , 5 किलो राशन तो सरकार दे ही रही है ।


बीच बीच में हमारे प्रधानमंत्री "बीस लाख करोड़ , दस लाख करोड़ " जनता को देते रहते है उसी से काम चल रहा है।


सचिन ने ये भी बताया कि उसके एकाउंट में "15 लाख" रुपये भी आने वाले हैं । 


सीमा बहुत प्रभावित हुई और सचिन के साथ जीने मरने का फैसला किया और उससे शादी करके भारत में ही रहने लगी ।


      "केसरिया तेरा इश्क है पिया "

आइये जानते हैं पाकिस्तानी सीमा की कहानी - आइये जानते हैं पाकिस्तानी सीमा की कहानी - Reviewed by PSA Live News on 11:38:00 am Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.