रांची। सेना जमीन घोटला में जेल में बंद बड़गाई सीआई के खिलाफ ईडी ने राज्य सरकार को एफआईआर की अनुशंसा की है. इसके पहले भी दो दो बार एसीबी की टीम उसके साथ पूछताछ कर चुकी है, लेकिन उसका बाल बांका भी नहीं हुआ, अपने राजनीतिक आकाओं के बल पर वह हर बार किसी ना किसी जुगाड़ के सहारे बाहर निकलता रहा और एसीबी की जांच भी एक सीमा से आगे नहीं बढ़ सकी. लेकिन अब सेना जमीन घोटाले में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा को भानुप्रताप के लिए बड़ा सदमा माना जा रहा है।
बड़गाई सीआई के खिलाफ ईडी ने राज्य सरकार को किया एफआईआर की अनुशंसा
Reviewed by PSA Live News
on
8:33:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें