सदर अस्पताल का नया भवन हुआ शुरू पहले दिन लेप्रोस्कोपिक विधि से हुआ पित्त की थैली के पत्थर का सफल ऑपरेशन

 


राँची।
14 साल के वनवास के बाद सदर अस्पताल का नया भवन शुरू हुआ। पुराने भवन में एक भी ओटी नहीं था, पर नए भवन के उद्घाटन के दो माह बाद ही 7 में 2 ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत गुरुवार से की गई। पहले दिन सर्जन डॉ. अजीत कुमार द्वारा लेप्रोस्कोपिक विधि से एक महिला की पित्त की थैली के पत्थर का सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. अजीत ने बताया कि महिला धुर्वा की रहने वाली है। दूरबीन विधि से शरीर में बगैर चीरा लगाए गॉल ब्लाडर में छोटे-छोटे छेद कर पत्थर निकाले गए। थैली में तीन पत्थर थे, 2 का आकार डेढ़ सेमी और एक का आकार ढ़ाई सेंटीमीटर था। डॉ. अजीत ने कहा कि सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी के चालू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

सदर अस्पताल का नया भवन हुआ शुरू पहले दिन लेप्रोस्कोपिक विधि से हुआ पित्त की थैली के पत्थर का सफल ऑपरेशन सदर अस्पताल का नया भवन हुआ शुरू पहले दिन लेप्रोस्कोपिक विधि से हुआ पित्त की थैली के पत्थर का सफल ऑपरेशन Reviewed by PSA Live News on 10:32:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.