9 मई को बजरंग दल, झारखंड करेगा 5000 स्थानों पर हनुमत शक्ति जागरण

रांची। बजरंग दल मंगलवार को देश भर में *कुमति निवार सुमति के संगी* सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से, हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर, कांग्रेस सहित आतंकियों के पैरोकार अन्य संगठनों व देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान पर झारखंड में भी 5000 स्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए आज कहा है कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, व महाराष्ट्र सहित झारखंड राज्य के  कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी व हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमान जनक है। हिंदू समाज इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक ढंग से उसका विरोध करेगी।  
      उन्होंने कहा बजरंग दल देश भर में गौरक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर व धर्मरक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्यों में लगा है ऐसे संगठन को प्रतिबंधित करने का मांग करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
        विहिप ने कहा समस्त हिंदू जनमानस 9 मई को अपने नजदीक के मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर देशद्रोही मानसिकता वाले लोगों का प्रतिकार करें।
9 मई को बजरंग दल, झारखंड करेगा 5000 स्थानों पर हनुमत शक्ति जागरण 9 मई को बजरंग दल, झारखंड करेगा 5000 स्थानों पर हनुमत शक्ति जागरण Reviewed by PSA Live News on 3:37:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.