रांची । देश में सर्वाधिक कोकिंग कोल उत्पादन करने वाली मिनीरत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के वि त्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम के साथ ही वार्षिक परिणाम भी जारी हुए हैं। कंपनी ने सीएमडी समीरन दत्ता के शानदार नेतृत्व में बेहतरीन परिणाम हासिल किए हैं। बीसीसीएल ने गत वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में 477.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹645.01 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वहीं गत वर्ष के 10,127.86 करोड़ के राजस्व की तुलना में इस वर्ष 31.13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल ₹ 13,280.93 करोड़ का राजस्व हासिल किया है। शुद्ध बिक्री की बात करें तो गत वर्ष के 9,445.58 करोड़ के सामने 30.57% की वृद्धि के साथ कुल ₹12,333.34 करोड़ के आंकड़े दर्ज किए हैं।
बीसीसीएल ने रॉयल्टी आदि के रूप में सरकारी राजकोष में भी गत-वर्ष के ₹3296.59 करोड़ की तुलना में इस सरकार को 3742.94 करोड़ का भुगतान किया है। लोक कल्याण के इस मद में भी लगभग 13.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 28,125 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट इसकी घोषणा की गई है। यह अब तक का रिकॉर्ड मुनाफा है। इसके पहले मुनाफे का सर्वाधिक आंकड़ा 28,125 करोड़ रुपए था। नए कोयला वेतन समझौता के लिए 8,153 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के बावजूद कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है।
बीसीसीएल को 645 करोड़ का शुद्ध लाभ
Reviewed by PSA Live News
on
5:17:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें