ईडी का बड़ा खुलासा, रांची के सभी 22 अंचल कार्यालयों से छवि रंजन की कमीशन थी तय


 रांची ।
 ईडी ने छवि रंजन को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में जो दस्तावेज सौंपा है, उसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक रांची जिले के सभी 22 अंचल कार्यालयों से छवि रंजन की कमीशन तय थी। उन्हें हर अंचल कार्यालय से प्रति माह दो से ढाई लाख रुपए मिलते थे। ये पैसे उनके एक काफी करीबी व्यक्ति के माध्यम से पहुंचाए जाते थे। यही नहीं, छवि रंजन ने कई लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाकर पैसे वसूले। उन्हें धोखाधड़ी करने में मदद की और तथ्यों को छिपाया। छवि रंजन 15 जुलाई 2020 से 10 जुलाई 2022 तक रांची के डीसी थे।

ईडी का बड़ा खुलासा, रांची के सभी 22 अंचल कार्यालयों से छवि रंजन की कमीशन थी तय ईडी का बड़ा खुलासा, रांची के सभी 22 अंचल कार्यालयों से छवि रंजन की कमीशन थी तय Reviewed by PSA Live News on 12:41:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.