ब्लॉग खोजें

आईएएस छवि रंजन भेजे गये छह दिनों की पुलिस रिमांड पर, ईडी ने मांगी थी 10 दिनों की रिमांड

 


रांची ।
आईएएस छवि रंजन को छह दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। शुक्रवार को हुई पेशी में PMLA कोर्ट ने उन्हें एक दिन की रिमांड पर भेजा था लेकिन अब खबर आ रही है कि यह रिमांड अवधि बढ़ाकर छह दिन कर दी गयी है। रिमांड की अवधि 7 मई से 12 मई तक की होगी। बताया जा रहा है कि ईडी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। आईएएस अधिकारी छवि रंजन को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया गया था । कोर्ट ने छवि रंजन को एक दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था जिसकी अवधि बढ़ा दी गयी है।

इधर झारखंड के समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन की गिरफ़्तारी के बाद अब सरकार ने उन्हे निलंबित कर दिया है। बता दे कि ईडी ने गुरुवार को जमीन घोटाले मामले में छवि रंजन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  जिसके बाद अब सरकार की ओर से कार्रवाई करते हुए सरकार के अवर सचिव ने निलंबित करने का अधिसूचना जारी कर दिया है। 
आईएएस छवि रंजन भेजे गये छह दिनों की पुलिस रिमांड पर, ईडी ने मांगी थी 10 दिनों की रिमांड आईएएस छवि रंजन भेजे गये छह दिनों की पुलिस रिमांड पर, ईडी ने मांगी थी 10 दिनों की रिमांड Reviewed by PSA Live News on 1:28:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.