विप्र फाउंडेशन की सिमडेगा शाखा का मिलन समारोह सह वनभोज संपन्न

सिमदेगा । दिनाँक 09.01.2023 को विप्र फाउंडेशन की सिमडेगा शाखा द्वारा विप्र मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन माँ नवदुर्गा करसई मन्दिर के परिसर मे किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने की तथा संचालन विप्र फाउंडेशन के राजेश शर्मा ने किया , धन्यवाद ज्ञापन सिमडेगा जिला महासचिव प्रदीप शर्मा ने किया, मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रदेश प्रभारी प्रसोतम शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथी प्रदेश उपाध्यक्ष  निरंजन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जे पी शर्मा सी ऐ , उपाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय दधीच एवं ओम प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रोग्राम का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण तथा मा दूर्गा कि आरती के साथ माता को चुनरी चढाकर किया, सभी अतिथियों को मंचाशीन कर अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान दिया गया l मुख्य अथिती प्रसोतम शर्मा, ने अपने भाषण मे कहा कि विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान मे अनेकानेक कार्यक्रम चल रहे है, जैसे  मेधावी छात्रो को व्याज रहीत लोन मुख्य रूप से है, अरूणाचल प्रदेश के लोह नदी के तट पर भगवान परशुराम जी का 51' एकावन फुट का अष्ट धातु के द्वारा मुर्ति का निर्माण 51 करोड कि लागत से यूध असतर से चल रहा है ,  परशुराम महाकुंभ आमंत्रण रथ पुरे भारत वर्ष मे चलाया जा रहा है , प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा एवं राजनीतिक के क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है l गांव के जरूरत मन्दो के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया ,आज कि बैठक मे सेकडो कि संख्या मे लोग उपस्थित हुए, मुख्य रुप से सुरेश शर्मा,गोकुल शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, रघु शर्मा, अशोक शर्मा, बजरंग शर्मा, मुना शर्मा, रामप्रताप शर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, गोपाल शर्मा, शिव शर्मा, कालू शर्मा, लक्ष्म शर्मा, रामनिवास शर्मा, अरुणा शर्मा श्वेता शर्मा इत्यादि अनेकों लोगों ने भाग लिया l इस आशय की जानकारी प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने दी।
विप्र फाउंडेशन की सिमडेगा शाखा का मिलन समारोह सह वनभोज संपन्न विप्र फाउंडेशन की सिमडेगा शाखा का मिलन समारोह सह वनभोज संपन्न Reviewed by PSA Live News on 4:52:00 pm Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.