झारखण्ड में विप्र आयोग का गठन हो इस के लिए संगठन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी , सुनिल कुमार पाण्डेय ।
हजारीबाग। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ प्रदेश कमिटी की ओर से हजारीबाग कौशल्या प्लाजा में में आज दिनाँक 8/1/23 को बैठक किया गया। मंच संचालन प्रो. ओमकार नाथ शर्मा व प्रदेश प्रवक्ता पुरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा किया गया । व सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से भगवान परशुराम भगवान की पूजा वेदोक्त मंत्रोचार से किया गया सभी ने भगवान परशुराम के चरणों मे फूल अर्पित कर आराधना किये । बैठक के दौरान वक्ताओं ने शिक्षा , समाजिक विकास एवं संगठन को मजबूती जैसे कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनिल पांडेय ने हज़ारीबाग व कोडरमा जिला के पूर्व में बने जिला , प्रखंड कमिटी को निरस्त करते हुवे नए पदाधिकारीयो के चयन व कमिटी के पुनर्गठन करने की बात कही । उन्होंने कहा कि झारखण्ड में विप्र आयोग का गठन हो इस के लिए हम सरकार से मांग करते हैं , व इस के लिए रणनीति तय कर जल्द ही आंदोलन का रूप दिया जएगा । अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा रीमा मिश्रा ने अपने संबोधन में ब्राह्मणों को एक मंच पर आने की अपील की ।
प्रदेश सोसल मिडीया प्रभारी के रूप में दिनेश पाण्डेय , अर्जुन कुमार तिवारी व प्रवीण कुमार पाण्डेय का चयन किया गया जिसे प्रदेश महासचिव बीरेन्द्र शास्त्री व प्रदेश प्रभारी देवचरन पाण्डेय द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया ।
हज़ारीबाग कानूनी सलाहकार जिला अध्यक्ष के रूप में शिवदत्त पाण्डेय व जिला उपाध्यक्ष मंनोज शुक्ला का चयन किया गया जिन्हें आमोद पाण्डेय , सुमन पाण्डेय के द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया । दुमका जिला से आये राजीव रंजन झा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जिला प्रभारी दुमका नियुक्त किया गया ।
पूर्व जिला संरक्षक नकुल पाण्डेय को सर्व सम्मति से प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया ।
हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष मास्टर झब्बू को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
अंत मे रामगढ़ जिला अध्यक्ष नीरज झा के द्वारा सभा समापन का घोषणा किया गया ।
मौके पर सुनैना दुबे , कन्हैया लाल पाण्डेय , नीरज कुमार झा , अरुण कुमार झा ,राजीव रंजन मिश्रा , सोनू कुमार पाण्डेय , सुनील कुमार पाण्डेय , पवन जिगर पाण्डेय , ओमप्रकाश पाण्डेय , इंद्रदेव पाण्डेय , संतन कुमार शर्मा , प्रवेश कुमार पाण्डेय , रौशन पाण्डेय , प्रदीप पाण्डेय , अर्जुन कुमार तिवारी , मनोज कुमार पाण्डेय , हिमांशु मिश्रा , विकास कुमार मिश्रा , सतीश पाठक , संजय कुमार शर्मा , जुगल किशोर पाण्डेय , मिथिलेश पाण्डेय , महेश पाठक हितेश दुबे , राजू पाण्डेय , नीलकमल पाण्डेय , नकुल पाण्डेय , पवन मिश्रा , रामस्वरूप पाण्डेय , संदीप पाण्डेय आदि उपस्थित थे ।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ प्रदेश कमिटी की बैठक सम्पन्न , लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
Reviewed by PSA Live News
on
11:32:00 pm
Rating: