रिम्स स्टेडियम में सांसद की चाय पर चर्चा में जुटे सैकड़ों नागरिक, सुनी सबकी समस्याएं, कहा - समाधान के लिए करेंगे काम


सम्पादक- अशोक कुमार झा।
रांची। आज रिम्स स्टेडियम परिसर (बरियातू) में सांसद श्री संजय सेठ ने स्थानीय नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान जोड़ा तालाब, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, भरम टोली, मोराबादी, रानीबागान, दिवाकर नगर, मेडिकल कॉलोनी के नागरिक मौजूद रहे। श्री सेठ ने नागरिकों से क्षेत्र की समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा की। उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए। 

इस चर्चा के दौरान सांसद ने नागरिकों को बताया कि राँची में एक विश्वस्तरीय पुस्तकालय की स्थापना की जा रही है, जहां जरूरतमंद विद्यार्थी व नागरिक जरूरत के अनुसार इसका उपयोग कर सकेंगे, लाभ ले सकेंगे। यह 5000 क्षमता का पूर्वी भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय होगा, जहां पुस्तकों का बड़ा संग्रह होगा।

इस दौरान रिम्स के चिकित्सकों, कर्मचारियों, सुरक्षा गार्ड ने भी सांसद को अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने सबको विश्वास दिलाया कि रिम्स के शासी निकाय परिषद की बैठक के दौरान आपकी समस्या को रखा जाएगा। उसके समुचित समाधान का प्रयास भी होगा। इस चाय पर चर्चा के दौरान कांके विधायक श्री समरी लाल भी मौजूद थे। 
आज की चाय पर चर्चा के बाद रिम्स परिसर में लगने वाली आरएसएस की धन्वंतरी प्रभात शाखा में सांसद गए, ध्वज प्रणाम किया और संघ की प्रार्थना में भी भाग लिया।

इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर, प्रकाशचंद्र सिंहा, दीपक शाह, मनोज कुमार प्रसाद, राजू प्रसाद, डॉ० विकास कुमार, डॉ० जगदीश चौधरी, उमेश कामदार, सुनील शर्मा, राजेश कुमार, पंकज सिंह, गोपाल प्रसाद, रंजन पासवान, संजय चौधरी, जितेंद्र सिंह पटेल, अमित मंडल, कमलेश सिन्हा, विनोद साहनी, इंद्रसेन महतो, डॉ० जीवाधन प्रसाद, सुखांत मुखर्जी, परशुराम प्रसाद, अवधेश सिंह, शुभम मिश्रा, अवधेश कुमार, विशु प्रसाद, देवेंद्र शांडिल्य, विनोद राम, डॉ० परशुराम प्रसाद, नारायण प्रसाद सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।
रिम्स स्टेडियम में सांसद की चाय पर चर्चा में जुटे सैकड़ों नागरिक, सुनी सबकी समस्याएं, कहा - समाधान के लिए करेंगे काम रिम्स स्टेडियम में सांसद की चाय पर चर्चा में जुटे सैकड़ों नागरिक, सुनी सबकी समस्याएं, कहा - समाधान के लिए करेंगे काम Reviewed by PSA Live News on 5:54:00 pm Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.