रांची। अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ सहदेव +2 जिला स्कूल, राँची (शहीद चौक, राँची के समीप) में उप विकास आयुक्त, श्री दिनेश कुमार यादव आकांक्षी जिला राँची में नीति आयोग, भारत सरकार एवं BYJU'S के बीच साझेदारी के तहत JEE/NEET प्रतियोगिता परीक्षा, 2024 के तैयारी हेतु मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग के लिए चयनित 38 छात्र छात्राओं को टैब एवं इयरफोन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव ने सभी को बेहतर पढ़ाई करने एवं सभी छात्र छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। और इसके तहत सभी छात्र छात्राओं को लाभ लेने को कहा।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी, राँची श्री विनय कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, राँची श्री आकाश कुमार, विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रोग्राम मैनेजर, BYJU'S सुश्री प्रिया सिंह मौजूद थे।
उप विकास आयुक्त, श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा 38 छात्र छात्राओं को टैब एवं इयरफोन का वितरण
Reviewed by PSA Live News
on
10:39:00 am
Rating: